झारखंड, निरसा
रिपोर्टर ,आजाद अंसारी
सुरक्षा मानक का पालन करते हुए सुरक्षित व्यवस्था के तहत उत्पादन करने को लेकर ईसीएल मुगमा एरिया ऑफ़िस में हुई एक बैठक , जीएम की अध्यक्षता में हुयी बैठक ।
ईसीएल मुगमा एरिया के जीएम की अध्यक्षता में एरिया अंतर्गत तमाम कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी के साथ सुरक्षा मानको के मद्देनज़र उत्पादन को लेकर एरिया ऑफ़िस के सभागार में एक बैठक हुयी । इस बैठक में ईसीएल के पदाधिकारी के अलावा तमाम यूनियन ट्रेडर के प्रतिनिधि मौजूद थे । बैठक में जीएम सुभाष चंद्रा सिंह ने उपस्थित सेफ़्टी ऑफ़िसर को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उत्पादन और उत्पादन से जुड़े हुए काम करते वक़्त सुरक्षा का सौ प्रतिशत ध्यान रखा जाय । इसके लिए प्रबंधन ने सेफ़्टी ऑफ़िसर नियुक्त किए हुए है ताकि किसी भी तरह की लापरवाही से बचा जा सके । जीएम सुभाष चंद्र सिंह ने बताया की कोलियरी कर्मी का काम काफ़ी चुनौती भरा होता है और उसे नेचर के विरुद्ध काम करना होता है । उत्पादन के समय कई प्रकार की चुनौतियाँ आती है बावजूद इसके मजबूर उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करता है । सिंह ने बताया की सेफ़्टी ऑफ़िसर को ये निर्देश दिया गया है की मज़दूर को समय समय पर सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दिया जाय ताकि दुर्घटना की सम्भावना उत्पन्न न हो ।