ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस ऑर्गनाइजेशन झारखंड राज्य कमिटी का प्रतिनिधिमंडल राज्य सचिव सोहन महतो व राज्य उपाध्यक्ष जीवन कुमार यादव के नेतृत्व में झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से मुलाकात किया। बिरसा मुंडा की 150वी जन्म वर्ष की तथा 125 वी पुण्यतिथि के अवसर पर पुस्तिका भेट किया।प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड के विभिन्न यूनिवर्सिटी व शिक्षा संबंधी विषयों से राज्यपाल को अवगत कराया।हजारीबाग जिला अध्यक्ष ने विनोबा भावे यूनिवर्सिटी की स्थिति से अवगत कराया व यूनिवर्सिटी में कुलपति व अन्य पदाधिकारी के पद रिक्त होने से पूरी शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था की बदहाल स्थिति से अवगत कराया ।राज्यपाल ने सभी विषयों पर सकारात्मक पहल करने व समस्याओं को उसके विभाग स्तर से समाधान का आश्वाशन दिया।संगठन द्वारा निम्न मुद्दों पर वार्ता की गई।वर्ष 2016 के बाद से झारखंड शिक्षण पात्रता परीक्षा (JTET) का आयोजन नही हुआ है, इसीलिए JTET परीक्षा का आयोजन अविलंब हो।TGT/PGT के 8900 से अधिक सरेंडर किए गए पदों को

पुनः बहाल कर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू हो,सभी विश्विद्यालय में कुलपति ,प्रति कुलपति, वित्त अधिकारी की नियुक्ति की जाए, यूनिवर्सिटी/कॉलेज के गैर शैक्षणिक पदों पर जल्द नियुक्ति हो, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी व कोल्हान यूनिवर्सिटी में स्पेशल जेनेरिक पेपर की स्पेशल परीक्षा का आयोजन जल्द हो , विभिन्न विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओ से जुड़ी समस्याओं तथा अन्य झारखंड के प्रमुख शैक्षिक विषयों को लेकर वार्ता हुई । छात्र आंदोलन के अगले चरण के रूप में छात्र संगठन द्वारा 6 मई को मुख्यमंत्री के समक्ष रांची में विशाल छात्र प्रदर्शन होगा। जिसमें झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के हजारों छात्र छात्राएं शामिल होंगे।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव सोहन महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन यादव, प्रदेश सचिव मंडली सदस्य शुभम झा, विशेश्वर महतो, सत्येन मोंहन्ता शामिल थें।