
पुटकी प्रभु चौक पर शुक्रवार को विक्की ठाकुर की मौत के बाद तनावपूर्ण हालात बन गए। शव के साथ आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर धरना देते हुए धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को करीब 8 घंटे तक जाम कर दिया। लोग मुआवजा और न्याय की मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे। भीषण गर्मी में लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात करीब 9 बजे धनबाद सांसद ढुल्लु महतो मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। ढुल्लु महतो ने कहा “सरकार और मैं खुद परिवार के साथ हूं, हर मदद दी जाएगी।” इसके बाद जीएम की ओर से 2 लाख और थाना प्रभारी की ओर से 50 हजार रुपये की सहायता का आश्वासन दिया गया। आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और स्थिति सामान्य हुई।