जब भी कोई सैनिक देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त होता है… एक माँ अपने बेटे को खोती है, एक बहन अपने भाई को… और देश एक अमर वीर को।” “पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे भारत को झकझोर दिया।””पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, पूरे देश को हिला देने वाला था…” “इस हमले में हमारे कई वीर जवान शहीद हो गए — वे अमर हैं, उनका बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा।” “इन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो कतरास मंडल के सभी पदाधिकारियों संग केंडल मार्च में शामिल हुए।” विधायक जी मोमबत्ती लेकर आगे बढ़ते हुए, साथ में लोग ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए माननीय विधायक जी और

उनके समर्थकों ने इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाकर दोषियों को फाँसी की माँग की।” श्री शत्रुघ्न महतो जी ने केंद्र सरकार से अपील की — आतंकवाद का समूल नाश किया जाए, ताकि हमारे देशवासी सुरक्षित और निर्भय रह सकें।” आज हम सबने यह संकल्प लिया है — कि हम अपने वीर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।”