राष्ट्रीय लोक अदालत: एनआई एक्ट वाद का निष्पादन, 9 बेंचों का गठन 

राष्ट्रीय लोक अदालत: एनआई एक्ट वाद का निष्पादन, 9 बेंचों का गठन 


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत प्री काउंसलिंग सीटिंग के कुल 9 बेचों का गठन किया गया।गठित बेंच संख्या 2 के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद की अध्यक्षता में क्रिमिनल अपील नम्बर 14/2025 जिसमें अपीलार्थी श्याम सुन्दर भगत एवं विपक्षी झारखण्ड सरकार एवं ओम प्रकाश साह के बीच लोक अदालत के बेंच नम्बर-02 से इनका वाद जो एन०आई० एक्ट से संबंधित था जिसमें निचले अदालत के द्वारा अपीलार्थी श्याम सुन्दर भगत को एन०आई० एक्ट की धारा138 के तहत छः माह का साधारण कारावास और 3,80,000 रूपए जो विपक्षी ओम प्रकाश साह जो निचले अदालत में परिवादी थे, को देने का आदेश पारित किया गया था।

उभय पक्षों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के बेंच नम्बर 2 के समक्ष उपस्थित होकर अपना वाद का निष्पादन कराया। गठित कुल नौ बेंच में बेंच नम्बर 1 मे पारिवारिक वाद, बेंच नम्बर 2 में सिविल अपील, एम०ए०सी०सी०, विद्युत संबंधित केस, सुलहनीय क्रिमिनल अपील, बेंच नम्बर 3 में एक्साईज एक्ट एवं वन विभाग, श्रम विभाग से संबंधित मुकदमा, इसी तरह से बेंच नम्बर 4, 5, 6 का गठन किया गया है, बेंच नम्बर 7 जिसमें स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन अशोक कुमार शुक्ला एवं दो अन्य सदस्यगण द्वारा प्रीलिटीगेशन केस का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नम्बर 8 से उपभोक्ता न्यायालय से संबंधित वादो का निष्पादन किया जायेगा एवं बेंच नम्बर 9 से एसडीओ, पाकुड़, पीठासीन पदाधिकारी के रूप मे सुलहनीय केस 144, 145, 136, 107 सीआरपीसी एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163, 164, 155, 126 एवं संबंधित केस एवं सर्टिफिकेट केस का निष्पादन करेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *