राष्ट्रीय लोक अदालत: एनआई एक्ट वाद का निष्पादन, 9 बेंचों का गठन | 

राष्ट्रीय लोक अदालत: एनआई एक्ट वाद का निष्पादन, 9 बेंचों का गठन | 

बीते दिनो सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व जल संशाधन मंत्री हफीजूल हसन द्वारा शरियत को संविधान से उपर बताने के विरोध में मधुपुर भाजपा द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई व अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम झारखण्ड के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौपकर मंत्री हफीजूल हसन को मंत्री पद से विमुक्त करने की मॉग की । आक्रोश रैली में सारठ के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, देवघर के पूर्व विधायक नारायण दास सहित दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे ।

इस दौरान मंत्री हफीजूल हसन के केलाबगान स्थित आवास प२ भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए थे । देवघर से अरविन्द यादव की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *