लोयाबाद स्थित मुखिया होटल के पास शुक्रवार की शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब आबकारी विभाग की टीम ने एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान आबकारी विभाग के दरोगा कुलदीप कुमार से कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की और सरेआम उनका कॉलर पकड़कर बेइज्जती की। जानकारी के अनुसार, शाम करीब 6 बजे दरोगा कुलदीप कुमार अपने दल-बल के साथ पुराना मुखिया होटल में छापेमारी करने पहुंचे थे। मौके पर कुछ लोग शराब पीते पाए गए, जिसके बाद अवैध रूप से रखी गई शराब को जब्त करते हुए संचालक से वैध कागजात की मांग की गई।

कागजात नहीं मिलने पर होटल संचालक को कस्टडी में लिया गया। इसी दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने दारोगा के साथ धक्का-मुक्की की और कस्टडी में लिए गए संचालक को जबरन छुड़ा लिया। बताया जा रहा है कि भीड़ ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई और आबकारी बल को अपमानित किया। छापेमारी के दौरान गॉडफादर बियर के चार कैन और तीन बोतल जब्त किए गए। घटना के बाद दरोगा कुलदीप कुमार ने लोयाबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने घटना का वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। वहीं, होटल संचालक का दावा है कि छापेमारी उनके होटल में नहीं, बगल वाले होटल में हुई और उन्हें जबरन कस्टडी में लिया गया। फिलहाल लोयाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.