दिनांक 25.04.25 को पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नवडीहा सिन्दुर स्थित विभूति भूषण के मकान में कुछ व्यक्ति अफीम की खरीद बिक्री का व्यापार कर रहें है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में अफीम की खरीद बिक्री का व्यापार कर रहे दो व्यक्तियों को छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों के द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक में नशीली मादक पदार्थ अफीम करीब

2.5 कि0ग्रा0 बरामद हुआ। इस संबंध में उक्त दोनो व्यक्तियों से पुछे जाने पर बताया गया कि वह गिद्धौर एवं खुंटी के पहाडी इलाको से विभिन्न डीलरो से अफीम को खरीद कर बरेली (उ0प्र0) में ऊँचे दामों पर बिक्री करते हैं। बरामद अवैध मादक पदार्थ अफीम, 04 मोबाइल एवं वेईग मशीन को विधिवत जप्त करते हुए दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्रा थाना काण्ड संख्या 67/25 दिनांक 25.04.25 धारा 21(b)/21(c)/22(b)/22(c) N.D.P.S. ACT के तहत काण्ड दर्ज किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।