बोकारो से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर— नक्सल उन्मूलन की दिशा में झारखंड पुलिस को मिली अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी — बोकारो के लुगू पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 8 शीर्ष नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। इनमें से एक माओवादी पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था। यह ऑपरेशन नक्सल विरोधी इतिहास में ऐतिहासिक माना जा रहा है। बोकारो जिले के दुर्गम लुगू पहाड़ी क्षेत्र में, जहाँ कल रात शुरू हुआ एक बेहद गोपनीय ऑपरेशन, आज सुबह 5:30 बजे एक भीषण मुठभेड़ में तब्दील हो गया। Bokaro Police, 209 COBRA, Jharkhand Jaguar, और CRPF की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेरते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में: 🔴 1 करोड़ इनामी भाकपा (माओवादी) का CCM 🔴 10 लाख इनामी ZCM 🔴 3 लाख इनामी SAC …सहित कुल 8 शीर्ष माओवादी ढेर किए गए। बरामदगी भी भारी मात्रा में हुई है: ✅ 4 इंसास राइफल ✅ 1 SLR राइफल ✅ 1 सिक्सर ✅ 8 देशी हथियार ✅ AK-47 समेत कुल 14 हथियार ✅ भारी मात्रा में

गोलियां, माओवादियों के दस्तावेज़ और दैनिक उपयोग का सामान 👉 राज्य के ADG संजय आनंदराव लठकर ने इस ऑपरेशन को “झारखंड के इतिहास में सबसे सफल नक्सल विरोधी अभियान” बताया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन रात में शुरू हुआ था, और सुबह तड़के नक्सलियों से आमना-सामना होते ही मुठभेड़ तेज हो गई। लगभग एक घंटे तक चली इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने पूरी रणनीति से काम लिया और किसी जवान को कोई क्षति नहीं हुई। यह ऑपरेशन साबित करता है कि उग्रवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में झारखंड सरकार और सुरक्षाबल पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। Newz इंडिया 24 की टीम तरफ से हम सभी जाँबाज़ जवानों को सलाम करते हैं।