“झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य सोनू इन दिनों सुर्खियों में हैं… वजह है — एक नहीं, दो-दो बयान… और दोनों ही गलत टाइम पर, गलत टारगेट पर!” 🗣️ “पहले तो पहलगाम हमले के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री से इस्तीफ़ा मांग लिया… और जब बवाल मचा तो प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सफाई देने पहुंचे… पर वहां भी बाउंड्री पार कर दी!” 🙈

“इस बार मंत्री जी ने महबूबा मुफ्ती को फिर से जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बना डाला। अब बताइए, रायता समेटने आए थे… और पूरा दही ही गिरा दिया!” 📸 “अब लोग पूछ रहे हैं कि क्या सुधार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब स्पष्टीकरण की स्पष्टीकरण वाली भी कोई प्रेस मीट होगी?”