“थाईलैंड से एक दुखद खबर सामने आई है। रॉयल थाई पुलिस का एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया, जो सीधे समंदर में जा गिरा।” ✈️ “ये हादसा उस वक्त हुआ जब विमान हुआ हिन जिले में पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए परीक्षण उड़ान पर था।” 🔴 “विमान में कुल छह पुलिस अधिकारी सवार थे, जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई।” 📸 “घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ विमान समुद्र में गिरा हुआ नजर आ रहा है।” “हादसे की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने बताया है कि विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद करने की कोशिश जारी है। अधिकारियों की एक टीम

तकनीकी जांच में जुटी है।” 📍 “यह हादसा प्राचुआब किरी खान प्रांत के हुआ हिन हवाई अड्डे के पास हुआ।” “गौरतलब है कि थाईलैंड में इससे पहले 11 सितंबर 1998 को भी एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जब थाई एयरवे इंटरनेशनल की फ्लाइट 261 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस हादसे में 101 यात्रियों की जान चली गई थी।” “थाईलैंड के इस ताज़ा हादसे ने एक बार फिर विमान सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।