“कन्नौज में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा के दौरान उस वक्त माहौल गरमा गया, जब कार्यक्रम में मौजूद मंत्री असीम अरुण के सामने ही बवाल हो गया।” 🗣️ “घटना के बाद सियासी बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा — ‘कन्नौज में दोनों डिब्बे टकरा रहे हैं, एक हार गए हैं,

दूसरा हारने वाला है।'” 🎯 “राजनीतिक गलियारों में इस टिप्पणी को भाजपा पर तीखे हमले के तौर पर देखा जा रहा है।” 📸 “वहीं, कार्यक्रम के बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।”