गोधर मोड पर अवैध कोयले का कारोबार जोरों पर मेन रोड धनबाद और केंदुआ के बीच गोधर मोड पर दिन-रात पर्दे लगाकर हो रहा है कोयले का कारोबार इस कारोबार में बड़े-बड़े खाकी, खदी और कलम के सिपाही की गठ जोड़ देखी जा रही है जल्द होगा नाम का खुलासा बीसीसीसीएल के आउटसोर्सिंग से हाईवे से कोयला लोड करके उक्त स्थान पर गिराया जाता है उसके बाद वहां से कोयले को लेकर मंडियो में पहुंचाया जाता है बीसीसीएल का कोयला अवैध धंधे बाज नोटों की गडी यों पर फल फूल रहे हैं

सीआईएफ, पुलिस, खाकी, और कलम के सिपाही और बड़े-बड़े BCCL के अधिकारी इस काले कारोबार में संलिप्त है जल्द होगा नामों का खुलासा उक्त रोड पर दिनभर CISF, राजनेता खाकी वर्दी और कलम के सिपाही आते जाते हैं पर सभी आंख मूंद कर इस कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं