बुढ़ैई थाना की पुलिस ने 30 वर्षीय अज्ञात महिला की छद-विछद लाश मधुपुर गिरिडीह रेलवे ट्रैक से बरामद किया । मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के KM NO- 08/08 जगदीशपुर सुग्गापहाड़ी के बीच मधुपुर गिरिडीह रेल मार्ग पर गुरुवार को गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के चपेट में आकर एक 30वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई है । घटना की सूचना पर शव को देखने के लिए वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । वहीं गिरिडीह से मधुपुर आ रही गाड़ी संख्या 53511 ट्रेन की चालक ने सूचना आसनसोल रेलवे कंट्रोल को दिया।इस घटना कि जानकारी मधुपुर रेल प्रशासन को दी । सूचना पर मधुपुर आरपीएफ सब- इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कुमार व बुढ़ई थाना के सब- इंस्पेक्टर

शकिल अहमद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची ।वहां मौजूद आस पास के गांव वालों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को रेल पटरी से हटाया । इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया । पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाया है । शव की पहचान होने पर ही घटना का सही कारण का पता चल पाएगा । पुलिस शव की पहचान की प्रयास में जुटी हुई है ।आस पास के ग्रामीणों से संपर्क कर रही हैं। इधर आरपीएफ का कहना है कि इस घटना से रेल परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है । पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।