
हजारों महिलाएं कलश लेकर पहुँची स्वर्णरेखा नदी के तट,भागवत भगवान के जयकारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र। एंकर वीओ-गोला,नावाडीह पंचायत स्थित जोगिया बाबा आश्रम में सात दिवसीय श्री भागवत कथा महाज्ञान यज्ञ को लेकर कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष जोगिया बाबा आश्रम से कलश लेकर स्वर्णरेखा नदी के तट पर पहुंचे।जहाँ विधिवत मंत्रोचार के साथ जल उठाया फिर भगवान भागवत के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।इधर नावाडीह पंचायत के मुखिया नें बताया की कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में अभूतपूर्व उत्साह है क्योंकि पूरे साथ दिनों तक यहाँ भगवान भागवत की पूजन के साथ जाने माने कथा वाचकों और भजन गायकों द्वारा भक्ति का अमृत रस बिखरेंगे जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।