
ब्रेकिंग पुटकी जामाडोबा लिंक रोड के बलिहारी SBI बैंक के पास तेज गति से चल रही अनियंत्रित अज्ञात हाइवा ने बाईक एवं टोटो को जोरदार टक्कर मारकर हुआ फरार । पुटकी जामाडोबा लिंक रोड के बलिहारी एसबीआई बैंक के पास तेज गति से हाईवे ने टोटो और बाइक को जोर दार टक्कर मे भागाबांध निवासी विक्की ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।वही रमेश भुईया गंभीर रूप से घायल है ।पुटकी पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेजा जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।घटना के बाद आक्रोषित ग्रामीणों ने पुटकी बोकारो मेन रोड को जाम कर दिया है ।]