मीडियाकर्मियों पर 16 अप्रैल को मारपीट की घटना के विरोध में गुरुवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पत्रकारों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने एसडीएम से मुलाकात की और मामले में आरोपी कांग्रेस नेता और उनके सहयोगियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की. आपको बता दे कि 16 अप्रैल को धनबाद के गांधी सेवा सदन के पास उक्त घटना तब घटित हुई जब कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम के आयोजन करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं के दो गुटों में आपसी मारपीट की घटना घट गई, इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने जब घटना का कवरेज करना शुरू किया. तभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के भाइयों और बेटों ने पत्रकारों पर

हमला किया और उनके मोबाइल भी छीन लिए. इस घटना को लेकर पत्रकारों ने धनबाद थाने में मामले को दर्ज करवाया, लेकिन अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।जिले भर के पत्रकारों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू किया और मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की। प्रभात पांडे की रिपोर्ट धनबाद से