बंगाल-झारखंड सीमा पर सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी क्षेत्र के डोमदोहा उपर डांगा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर सीआईएसएफ कर्मी की हत्या कर दी, इस घटना से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुनील पासवान (45) के रूप में हुई, जो झारखंड के मेहिजाम बारुई पाड़ा का निवासी था।पुलिस के अनुसार, सुनील अपनी खरीदी जमीन देखने आए थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। घटनास्थल से

एक मोटरसाइकिल, खून के धब्बे और कुछ शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। गंभीर रूप से घायल सुनील को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने भरोसा दिलाया है।