आज सुबह धनबाद में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। थाना क्षेत्र के बेकारबांध स्थित पूजा टॉकीज के पास सुबह करीब 6:30 बजे, एक तेज़ रफ्तार बारातियों से भरी बस ने नगर निगम के सफाईकर्मियों को कुचल दिया। इस भयावह हादसे में बस्ताकोला निवासी बजरंगी भुइंया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।””प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर घबराकर भागने के चक्कर में पूजा टॉकीज से बेकारबांध तक सफाईकर्मियों को घसीटती चली गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।””इस हादसे से

नाराज़ सफाईकर्मियों ने सड़क जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।””घटना की सूचना मिलते ही धनबाद के लोकप्रिय सांसद टाइगर ढुल्लु महतो जी और बाघमारा के विधायक श्री शत्रुधन महतो जी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को कुल 12 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने की घोषणा की और घायलों को बेहतर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती करवाया।””फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रहा है