गोंडा-दीननगर रेलवे क्रॉसिंग पर आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। गेट संख्या 233 ए पर एक मालगाड़ी बिना फाटक बंद हुए गुजरने वाली थी, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से सैकड़ों ज़िंदगियां बच गईं।” “घटना गोरखपुर रेल खंड की है, जहां तकनीकी खराबी के चलते फाटक समय पर बंद नहीं हुआ। इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार मालगाड़ी गेट की ओर बढ़ रही थी। फाटक खुला देखकर, ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाई और मालगाड़ी ठीक फाटक के बीच जाकर रुक गई।” “घटना के समय लोको पायलट भी ट्रेन में मौजूद था और उसकी तत्काल निर्णय क्षमता ने इस बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। यदि समय पर ब्रेक नहीं लगाया जाता, तो रेलवे फाटक पार कर रहे वाहन या राहगीर इसकी चपेट में आ सकते थे।” “रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह हादसा गेट में आई तकनीकी खराबी के कारण हुआ।

मामले की जांच शुरू कर दी गई है और गेट मैन की मौजूदगी तथा प्रतिक्रिया पर भी समीक्षा की जा रही है।” “हालांकि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह हादसा एक बार फिर रेल सुरक्षा और फाटक प्रबंधन प्रणाली पर सवाल खड़े करता है। समय रहते चेत जाना ही सबसे बड़ी सावधानी है।”