ऑल इंडिया मुए थाई कप पार्टियोगित में झारखंड टीम का शानदार प्रदर्शन, पांच स्वर्ण तीन रजत तथा एक कांस्य पदक। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ मुए थाई एसोसिएशन (IFMA) तथा वर्ल्ड मुएथाई कॉन्सिल(WMC)द्वारा संबंधता प्राप्त WMC इण्डिया के तत्वाधान में मध्य प्रदेश मुए थाई संग द्वारा 2से5 फरवरी तक इंदौर पब्लिक स्कूल इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित ऑल इंडिया मुए थाई कप प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण ,तीन रजत एवम एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया जबकि WMC इंडिया मुए थाई रैंकिंग सीरीज में दिवेश कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। सफल खिलाड़ी का नाम अलंकृत सिंह _स्वर्ण यूसुफ अहमद_स्वर्ण आदित्य राज_स्वर्ण आलोक राज_स्वर्ण शांतनु पाल_स्वर्ण दिवेश कुमार _रजत स्नेहा _रजत शिबांगी सिंह _रजत सुमित दास _कांस्य WMC इंडिया मुए थाई रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ी का नाम दिवेश कुमार _स्वर्ण टीम आज मंगलवार इंदौर से जबलपुर होते हुए धनबाद पहुंची।
Posted inJharkhand