हैमरहेड मैंन ने दांत से 165 किलो उठाकर बनाया 9 वा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड एंकर – कैमूर के लाल और हैमरहेड मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र कुमार आए दिन कुछ नया रिकॉर्ड बनाते रहते हैं हाल फिलहाल ही उन्होंने कंधे पर बाइक उठाकर 100 मीटर दौड़ लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और अब अपने दांतो से 165 किलो वजन उठाकर एक नया ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि हैमरहेड मैन उर्फ धर्मेंद्र कुमार 165 किलो के वजन को 10 सेकंड तक अपने दांतो से उठाकर नेताजी वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया है यह रिकॉर्ड त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में दर्ज हुई है इस रिकॉर्ड को लेकर धर्मेंद्र का अबतक 9 वा वर्ल्ड रिकॉर्ड है हैमर हेडमैन ऑफ इंडिया कहलाते हैं धर्मेंद्र धर्मेंद्र सिंह बिहार के कैमूर जिले में स्थित रामगढ़ के निवासी हैं. धर्मेंद्र त्रिपुरा स्टेट राइफल्स में जवान के रूप में पदस्थ हैं. धर्मेंद्र को विशेष तौर ऑफिसर पोस्ट दी गई है. वे कई हैरतअंगेज कारनामों को अंजाम देकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा चुके हैं. उन्हें इंडिया के ‘हैमर हेडमैन‘ के उपाधि से सम्मानित किया गया है. वज्र जैसा सिर होने के कारण उन्हें इस खिताब से सम्मानित किया गया है. अनूठे रिकॉर्ड भी धर्मेंद्र के नाम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रिकॉर्ड बनाने के साथ ही धर्मेंद्र सिर से नारियल तोड़ने, कच्चे बेल तोड़ने, दांत से सरिया मोड़ने, सिर से सरिया मोड़ने, स्किपिंग, बैक साइड से सरिया मोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं. अपने हैरतअंगेज काम के कारण धर्मेंद्र खासे लोकप्रिय हो चुके हैं.
Posted inBihar