“जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में सोमवार को एक पर्यटक रिसॉर्ट पर आतंकी हमला हुआ, जिसके कारण कई पर्यटक घायल हो गए हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब पर्यटक रिसॉर्ट में विश्राम कर रहे थे।” “घायल पर्यटकों में एक महिला ने बताया कि उनके पति के सिर में गोली लगी है और कुल मिलाकर 6-7 लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह हमला सुनियोजित तरीके से किया गया, जिससे यह घटना अमरनाथ यात्रा से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश प्रतीत हो रही है।” “अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है, और पहलगाम को इस यात्रा का प्रमुख बेस कैंप माना जाता है। ऐसे में इस हमले ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।”

“घटना के बाद, केंद्र और राज्य प्रशासन ने हमले की कड़ी निंदा की है और सुरक्षा बलों को पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। हमले की जांच भी शुरू कर दी गई है और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।” “मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करार दिया है। साथ ही, उन्होंने विश्वास दिलाया कि अमरनाथ यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और निर्बाध रूप से संपन्न कराई जाएगी।”