विश्व पृथ्वी दिवस के पर एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एनटीपीसी परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आवश्यक हैं। उन्होंने सभी से पृथ्वी के संसाधनों के संरक्षण,प्रदूषण को कम करने और वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। श्री दास ने कहा कि अब तक पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा लगभग 6 लाख वृक्षों का रोपण किया जा चुका है, जिससे अनुमानित 42 लाख किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है।

परियोजना भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में कार्य करती रहेगी।इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारीगण – वीरेंद्र कुमार (अपर महाप्रबंधक – पर्यावरण प्रबंधन), अमुदाला प्रताप (अपर महाप्रबंधक – कोयला प्रेषण), सदानंद चारि उत्नूरि (अपर महाप्रबंधक – माइनिंग) एवं पवन वसंतराव खांडवे (अपर महाप्रबंधक – माइनिंग) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।