ग्वालियर ट्रेफिक पुलिस की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म लोगों में खूब पसंद की जा रही है। इस डॉक्यूमेंट्री की खास बात ये है कि इसमें दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। डॉक्यूमेंट्री ग्वालियर में बनी है और स्थानीय कलाकारों ने काम किया है। महज तीन मिनट अडतालीस सेकेंड की इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रिप्ट बेहद मार्मिक है। इसमें एक बहिन अपने भाई को राखी बांधने के दौरान उससे कोई गिफ्ट या उपहार नहीं लेती, बल्कि उससे हेलमेट लगाने का वचन लेती है। भाई बहिन को हेलमेट लगाने का वचन भी देता है, लेकिन जब घर से बाइक पर सवार होकर दोस्तों के साथ निकलता है तो हेलमेट नहीं लगाता, नतीजतन सड़क हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने के चलते उसकी मौत हो जाती है। डॉक्यूमेंट्री में कुछ बाइकर्स को स्टंट दिखाते हुए भी फिल्माया गया है, जो ये दावा करते हैं अगर वह हेलमेट नहीं लगाए होते तो अनहोनी की शिकार हो सकते थे। डॉक्यूमेंट्री के आखिर में एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी का संदेश भी दिखाया गया है। जिसमें उन्होंने ग्वालियर में बीते वर्ष 2022 में सड़क हादसों में हुई मौतों की संख्या 300 बताई है और यह भी बताया है कि इन तीन सैकड़ा मौतों में से एक सैकड़ा यानी 100 वाहन चालकों को बचाया जा सकता था, अगर वह हेलमेट लगाए होते। अंत में एसएसपी अमित सांघी वाहन चालकों से हेलमेट लगाने का अनुरोध करते हुए ये कह रहे हैं कि हेलमेट लगाइए, सुरक्षित यातायात अपनाइए। ये डॉक्यूमेंट्री प्रयास मीडिया ग्रुप न्यू आर ओ बी फिल्म ने बनाई है और इसके डायरेक्टर हैं छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार ग्वालियर के नारायण सिंह भदौरिया।ग्वालियर ट्रेफिक पुलिस की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म लोगों में खूब पसंद की जा रही है। इस डॉक्यूमेंट्री की खास बात ये है कि इसमें दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। डॉक्यूमेंट्री ग्वालियर में बनी है और स्थानीय कलाकारों ने काम किया है। महज तीन मिनट अडतालीस सेकेंड की इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रिप्ट बेहद मार्मिक है। इसमें एक बहिन अपने भाई को राखी बांधने के दौरान उससे कोई गिफ्ट या उपहार नहीं लेती, बल्कि उससे हेलमेट लगाने का वचन लेती है। भाई बहिन को हेलमेट लगाने का वचन भी देता है, लेकिन जब घर से बाइक पर सवार होकर दोस्तों के साथ निकलता है तो हेलमेट नहीं लगाता, नतीजतन सड़क हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने के चलते उसकी मौत हो जाती है। डॉक्यूमेंट्री में कुछ बाइकर्स को स्टंट दिखाते हुए भी फिल्माया गया है, जो ये दावा करते हैं अगर वह हेलमेट नहीं लगाए होते तो अनहोनी की शिकार हो सकते थे। डॉक्यूमेंट्री के आखिर में एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी का संदेश भी दिखाया गया है। जिसमें उन्होंने ग्वालियर में बीते वर्ष 2022 में सड़क हादसों में हुई मौतों की संख्या 300 बताई है और यह भी बताया है कि इन तीन सैकड़ा मौतों में से एक सैकड़ा यानी 100 वाहन चालकों को बचाया जा सकता था, अगर वह हेलमेट लगाए होते। अंत में एसएसपी अमित सांघी वाहन चालकों से हेलमेट लगाने का अनुरोध करते हुए ये कह रहे हैं कि हेलमेट लगाइए, सुरक्षित यातायात अपनाइए। ये डॉक्यूमेंट्री प्रयास मीडिया ग्रुप न्यू आर ओ बी फिल्म ने बनाई है और इसके डायरेक्टर हैं छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार ग्वालियर के नारायण सिंह भदौरिया।
Posted inMadhya Pradesh