आज़ादी, समानता और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर दिल्ली के प्रेरणा स्थल पर दिखा एक सियासी मेल।नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता— दोनों एक ही फ्रेम में नजर आए।इस मौके पर दोनों नेताओं ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को याद किया।भीड़

और मीडिया के कैमरों के बीच,ये पल न सिर्फ प्रतीकात्मक रहा…बल्कि राजनीति में एक संविधानिक आदर और संदेश भी छोड़ गया।