आगरा में राणा सांगा जयंती कार्यक्रम से लौटते वक्त करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की।स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया —लाठियां फटकारी गईं, और फ्लैग मार्च निकालते हुए पूरे हाईवे को खाली करवा दिया गया।प्रशासन की सख्ती इतनी थी कि एक भी वाहन हाईवे पर रुकने

नहीं दिया गया।पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते स्थिति जल्द ही कंट्रोल में आ गई,और पूरे रूट को पूरी तरह क्लियर कर दिया गया।फिलहाल हालात सामान्य हैं,लेकिन पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।