सीआईएसएफ ने अवैध कोयले से लदे दो ट्रकों को जब्त कर जामुड़िया थाने को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद सीआईएसएफ की टीम ने रविवार को आसनसोल के जामुड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर जेके नगर चौराहे से सटे इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान उन्हें पता चला कि दो ट्रक कोयले से भरे हुए थे।

हालांकि, ट्रक चालक ट्रक के कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। बहरहाल, ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन ट्रक चालक फरार है। हालांकि, कोयले से भरे ट्रक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण सीआईएसएफ बल ने उसे जामुड़िया पुलिस थाने को सौंप दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह कोयला कहां ले जाया जा रहा था।