आज दिनाक 13.04.2025 को तिन दिवसीय (13.04.2025 से 15.04.205) वार्षिक आजीविका योजना निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ जन जागरण के निदेशक श्री अजय कुमार सिंह द्वारा उत्सव मैरेज हॉल मासी पीढ़ी ,हजारीबाग में किया गया i जन जागरण केंद्र हजारीबाग के माध्यम से बिष्णुगढ़ प्रखण्ड के 11 गांव में उन्नत कृषि एवं पशुपालन विकास के माध्यम से महिला किसानो की आय में सतत ब्रिधि कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है i इस परियोजना के तहत चयनित गांव के 2000 किसानो को उन्नत कृषि प्रशिक्षण , उच्च गुणवता के बीज ,बकरी पालन ,मुर्गी पालन में सहयोग किया जा रहा है i श्री अजय कुमार सिंह ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोजगार की तलास में अन्य प्रदेशो में जा रहे है जहा पर उन्हें उचित मजदूरी भी नहीं प्राप्त हो रही है तथा कई अन्य प्रकार की समस्याव का भी सामना करना परता है i ग्रामीण अगर गांव में ही रहकर

उन्नत बिधि से खेती एवं पशुपालन करेंगे तो उन्हें अन्य प्रदेशो में जाने की आवश्यकता नहीं होगी i प्रशिक्षक श्री मनीष कुमार ने बिन्दुवार चर्चा कर वर्तमान वितीय वर्ष की कार्य योजना निर्माण की बिधि बताई तथा योजना निर्माण करने में सहयोग कियां i श्री कमलेश कुमार मिश्रा -परियोजना प्रबंधक ने पशुपालन के माध्यम से आय ब्रिधि के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा समय से टीकाकरण कृमिनाशक के द्वारा किसानो को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है अन्य प्रतिभागी – श्री बिसाल कुमार सिंह श्री अमित गिरी श्री हीरालाल महतो श्री मोतीलाल महतो एवं प्रतेक गांव के कैडर ने भाग लिया