झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025-2027 के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव आज रविवार को प्रदेश के सभी 26 जिलों एवं प्रखंडों में एक साथ संपन्न हुआ। हजारीबाग भी इस प्रक्रिया में एक प्रमुख मतदान केंद्र के रूप में शामिल रहा, जहां स्थानीय जैन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया था। सुबह 9:00 बजे से लेकर अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान हुआ, जिसमें कुल पंजीकृत 183 मतदाताओं में से 139 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पूर्णत: शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रहा। चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय अग्रवाल सरावगी के नेतृत्व में पूरी प्रदेश स्तर की चुनाव प्रक्रिया संचालित की गई, वहीं हजारीबाग के मतदान केंद्र में पीठासीन पदाधिकारी नीरज अग्रवाल की निगरानी में चुनाव निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए एक 8 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया था। इस संचालन समिति में जयप्रकाश खंडेलवाल, सुबोध जैन सेठी, रूपा खंडेलवाल, संगीता अग्रवाल नारनौली, संजय अग्रवाल, मनोज मुनका,सुधा जैन एवं प्रतीक रामरायका शामिल थे। सभी सदस्यों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए थे ताकि प्रत्येक चरण की निगरानी, मतदाताओं का सहयोग और प्रक्रिया का समुचित संचालन सुनिश्चित हो सके।

मतदान के दौरान प्रत्येक मतदाता के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य था।आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड एवं मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा निर्गत फोटोयुक्त परिचय पत्र को मान्यता दी गई थी। इसके अतिरिक्त, मतदान के लिए हरे रंग के पेन का ही प्रयोग करना अनिवार्य किया गया था, जो मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराया गया। किसी अन्य रंग से किया गया मतदान अमान्य घोषित किया गया। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख उम्मीदवार मैदान में इस बार सम्मेलन के अध्यक्ष पद हेतु दो अनुभवी और लोकप्रिय समाजसेवी मैदान में है जिसमें वसंत कुमार मित्तल एवं सुरेश चंद्र अग्रवाल। दोनों प्रत्याशियों ने बीते कई सप्ताहों से जनसंपर्क, संवाद और समाज के हित में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए समर्थन जुटाने का प्रयास किया। मतदान प्रक्रिया में खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पर पहुँचे और उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही महिलाएं भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर उपस्थित रहीं और समाज के लोकतांत्रिक उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाई।मतदान के समापन के बाद अब मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, और जल्द ही परिणामों की घोषणा भी की जाएगी। संबंधित जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों के माध्यम से अधिकृत रूप से परिणामों की जानकारी साझा की जाएगी। इस चुनाव प्रक्रिया में मारवाड़ी समाज के भीतर संगठनात्मक मजबूती, लोकतांत्रिक परंपरा और सामाजिक सहभागिता का उदाहरण प्रस्तुत हुआ है। हजारीबाग समेत पूरे प्रदेश में चुनाव को लेकर समाज के सभी वर्गों में उत्साह देखा गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सम्मेलन की भूमिका समाजहित में कितनी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।