हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर गोमो का आरपीएफ शिव मंदिर भक्ति और श्रद्धा का केंद्र बन गया। शनिवार की शाम जैसे ही मंदिर परिसर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ शुरू हुआ, पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। सैकड़ों श्रद्धालु सिर झुकाए, हाथ जोड़े और मन में आस्था लिए शामिल हुए। किसी ने पाँच बार, तो किसी ने इक्कीस, इक्यावन, एक सौ एक बार तक मौन भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया। ऐसा अद्भुत नजारा था

जिसमें आस्था भी थी, अनुशासन भी और ऊर्जा भी। पाठ के बाद मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ, जहां बजरंगबली , भगवान शिव, मां दुर्गा, श्रीराम और राधे-कृष्ण की आरती ने भी माहौल को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। हर हाथ में थाल, हर आंखों में श्रद्धा और हर दिल में भक्ति की गूंज थी। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे यह आयोजन न केवल अध्यात्म का अनुभव बना बल्कि सामाजिक समरसता का संदेश भी दे गया।