हजारीबाग जिला के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना के विस्थापितों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रमंडलीय आयुक्त, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल, हजारीबाग की अध्यक्षता में जिला समाहरनालय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, एनटीपीसी के पदाधिकारी एवं बड़कागांव केरेडारी के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक के दौरान विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और मांगें कंपनी के समक्ष रखीं। जिसमें कट आफ़ डेट, विस्थापन ,रोजगार ,जीएम लैंड का मुआवजा मिलना, प्रदूषण, कंपनी में नौकरी कर रहे लोगों को मजदूरी कम मिलना, आरएंडआर कॉलोनी में विस्थापित हुए ग्रामीणों को सभी सुविधा मुहैया कराना, सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए बायपास रोड का निर्माण शीघ्र कराना सहित विस्थापित प्रभावित संबंधित सभी मुद्दों को प्रमुखता के साथ रखा गया। मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने सभी समस्याओं को एनटीपीसी के अधिकारियों को जल्द से

जल्द समाधान करने का निर्देश देते हुए कहा कि विस्थापित प्रभावित परिवारों की जितनी भी मांग है सभी जायज है। इस पर कंपनी के अधिकारी जल्द से जल्द काम कर समस्याओं का समाधान करें। विस्थापित प्रभावित लोगों के मांग को अनदेखा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम विस्थापित प्रभावित लोगों के साथ 24 घंटे खड़े हैं। आगे उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सभी समस्याओं के समाधान हेतु कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधिगण ,एनटीपीसी के पदाधिकारीगण ,जिला प्रशासन के अधिकारीगण आदि को सम्मिलित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में हजारीबाग के सांसद मनीष जयसवाल,हजारीबाग जिला उपायुक्त नैन्सी सहाय ,बड़कागाँव एवं केरेडारी प्रखंड के जनप्रतिनिधि तथा एनटीपीसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।