हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गोमो में श्रद्धा और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। आरपीएफ शिव मंदिर से एक भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। हाथों में भगवा ध्वज थामे श्रद्धालु ‘जय श्रीराम’ व ‘जय हनुमान’ के जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। ऐसा लगा मानो पूरे गोमो ने रामभक्ति की चादर ओढ़ ली हो। ध्वजा यात्रा ने पुराने बाजार, जीतपुर और पिपरा मुहल्ला का रुख किया, जहां श्रद्धालुओं का उत्साह देखने

लायक था। महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में शंख बजाकर स्वागत किया और पूरे माहौल को और भी पवित्रता से भर दिया। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ी, वैसे-वैसे श्रद्धा का ज्वार भी बढ़ता गया। साहू मुहल्ला होते हुए यात्रा हटिया टांड़ पहुंची, जहां लोगों ने श्रद्धालुओं का शरबत से स्वागत किया। इस दौरान पूरा गोमो राममय नजर आया— हर गली, हर चौक पर भक्ति, जोश और उत्साह की बयार बह रही थी।