आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फाड़ी ने देर रात लच्छीपुर स्थित दिशा रेड लाइट एरिया मे दलाल चक्र के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिस कार्रवाई मे नियामतपुर पुलिस फाड़ी के सब इंस्पेक्टर मिलन भुई अपने दलबल के साथ दिशा रेड लाइट से तीन दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान चिंटू रुईदास, राहुल शेख और मुकेश कुमार पासवान के रूप मे हुई है, बताया जा रहा है की पुलिस के हत्थे चढ़े यह तीनो दलाल लाला और शाहरुख के गैंग से जुड़े सदस्य हैं, वहीं पुलिस शाहरुख़ और लाला के साथ -साथ उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी अभियान चला रही है, हम बताते चलें की गुरुवार सुबह सात बजे झारखंड के जमशेदपुर से चार युवक आसनसोल घूमने आए थे, तभी उनके चार पहिया वाहन की ओवरटेकिंग कर स्कूटी पर सवार दिशा रेड लाइट एरिया मे दलाल चक्र चलाने वाले सरगना लाला और शाहरुख के गिरोह का एक सदस्य ने उनके वाहन को रोकने का काम किया, उनको खाने पिने और फ्रेस होने की अच्छी व्यवस्था कम पैसों मे करवाने की बात कर उनके वाहन को दिशा यौनपल्ली इलाके मे ही स्थित एक वाहन पार्किंग मे वाहन पार्किंग करवाकर बाहर से गेट लगाकर ताला जड़ दिया यह कहते हुए की उनका वाहन सुरक्षित रहेगा, जिसके बाद स्कूटी सवार युवक झारखंड जमशेदपुर से आसनसोल आए चारों युवकों को लेकर दिशा रेड लाइट मे स्थित एक रूम मे ले

गया, जहाँ रेड लाइट इलाके मे दलाल चक्र चलाने वाले लाला और शाहरुख पहुँचे उन्होंने चारों युवकों के लिये तीन बियर दो पानी का बोतल दो चिप्स और कुरकुरे के पैकेट सहित एक पैकेट सिगरेट का पैकेट मंगवा दिया, चारों युवक रूम मे शराब का सेवन कर ही रहे थे की लाला और शाहरुख दो लड़कियों को लेकर रूम मे पहुँचे और चारों युवकों को उन युवतियों के साथ मस्ती करने की पेशकस करते हुए यह कहा की अगर वह उन युवतियों के साथ मस्ती करते हैं तो बहोत कम पैसों मे वह उनको मस्ती करवा सकते हैं, चारों युवक लाला और शाहरुख़ के झांसे मे नही आए और उन्होंने उनसे बिल माँगा जिसके बाद शाहरुख और लाला ने उन चारों युवकों को 70,000 हजार रूपए का बिल थमा दिया, जिस बिल को देख चारों युवक घबरा गए और उनको ज्यादा बिल थमा देने विरोध करने लगे, वहीं लाला और शाहरुख़ ने फोन कर कुछ और युवकों को मौके पर बुला लिया और सभी ने उन चारों युवकों के साथ बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी और उनका मोबाईल छीनकर उनके मोबाइल बैंकिंग से ऑनलाइन करीब 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया, इसके अलावा उनकी कार की तलासी भी ली जिस तलासी के दौरान उनके कार मे रखे करीब 60 हजार रुपए कैश भी छीन लिये और उनको भगा दिया, जिसके बाद चारों युवक अपने पैसे वापस पाने के लिये नियामतपुर पुलिस फाड़ी पहुँच गए और उन्होंने खुदके साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद से नियामतपुर पुलिस चारों युवकों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन मे जुट गई और छापेमारी अभियान चलाकर लाला और शाहरुख़ के गैंग से जुड़े करीब तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिनको पुलिस आसनसोल जिला अदालत मे पेस कर आरोपियों को रिमांड मे लेकर लाला और शाहरुख़ के साथ -साथ उनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करेगी।