आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत न्यू टाउनशिप थाना मे खोए व गुम हुए मोबाइल के मामले दर्ज हुए थे।जिसकी तलाश न्यू टाउनशिप थाना पुलिस कर रही थी एवं दर्जनो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। वही आज थाना परिसर में एक कार्यक्रम “फिरे पावा” के तहत उन मोबाइलों को उनके असली मालिक को कागजत देखने के उपरांत लौटाया गया। मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया।

वहीं दूसरी ओर साइबर फ्रॉड में भी गवाएं हुए लगभग चार लाख रूपये पुलिस ने बरामद कर लौटाया। इस मौके पर एसीपी सुबीर राय,सीआई रणबीर बाग, थाना प्रभारी नसरीन सुल्तान के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर एसीपी सुधीर राय ने लोगों से सावधान रहकर मोबाइल का उपयोग करने की हिदायत दी। इसके साथ ही किसी तरह के ओटीपी एवं लिंक ना शेयर करने की सलाह दी।