भारतीय होम्योपैथी चिकित्सा संघ, हजारीबाग द्वारा बीएसएनएल ऑफिस के समीप स्थित प्रोवेसेस रिसोर्ट एंड बैंक्वेट हाॅल में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य रूप में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, सिमारिया विधायक उज्जवल दास एवं भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता सम्मिलित हुई। इस अवसर पर अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय होम्योपैथी चिकित्सा संघ के सचिव डॉ गणेश शंकर के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता स्वागत एवं अभिनंदन से काफी अभिभूत होकर भारतीय होम्योपैथी चिकित्सा संघ को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त की। इस अवसर पर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनिमैन को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इसके साथ ही

केक काटकर विश्व होम्योपैथी दिवस का उत्सव मनाया गया। इस मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने विश्व होम्योपैथी दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि यह दिन जर्मन चिकित्सक डॉ. क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैमुअल हैनीमैन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। हैनीमैन को होम्योपैथी नामक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति का जनक माना जाता है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी बीमारी को दबाती नहीं है, बल्कि जड़ से खत्म करती है। बीमारी को जड़ से नष्ट करने का काम करती है। मौके पर भारतीय होम्योपैथी चिकित्सा संघ के चिकित्सक डाॅ नवेंदु जयपुरियार, डाॅ अर्विन्द एवं डाॅ आर्चना सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।