हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज़ आंधी, तूफ़ान, बारिश व ओलावृष्टि ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस प्राकृतिक आपदा ने न केवल फसल और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की असमय मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। पहली घटना मांडू विधानसभा क्षेत्र के चुरचू प्रखंड स्थित गोंदवार टोला, हिटली बांध की है, जहाँ 50 वर्षीय गंगो किस्कू की मवेशी चराते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा में हुई, जहाँ एक साथ तीन लोगों—नन्दलाल साहू, शिवपूजन साहू (फुफेरा भाई), और राजकुमार साहू—की वज्रपात से मृत्यु हो गई। ये सभी नया वाहन खरीदे जाने की खुशी में पूजा के लिए रजरप्पा मंदिर जाने की योजना बना रहे थे, उसी क्रम में बकरा खरीदने के दौरान यह हादसा हो गया। इन घटनाओं से चुरचू और पदमा क्षेत्रों में मातम छा गया है।

मृतकों के शवों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। घटना की जानकारी मिलते ही हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड सरकार व जिला प्रशासन से सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही, किसानों की फसल क्षति का भी आंकलन कर उन्हें भी राहत प्रदान करने की अपील की। उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे खराब मौसम में सावधानी बरतें, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों और जब तक मौसम सामान्य न हो, सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।