वर्चस्व को लेकर ग्वालियर में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सहित उसका भाई और भतीजा शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद सभी हमलावर मौके से भाग निकले। सभी हमलावर एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। वहीं खबर है कि एक हमलावर से स्थानीय लोगों ने पिस्टल भी छीनी है और पुलिस को सौंप दी है। फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि ग्वालियर थाना क्षेत्र के रमटापुरा में रहने वाले पंजाब यादव ने नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड 14 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी पद पर चुनाव लड़ा था, जो हार गया था। आज सुबह पंजाब टहलने निकला था तभी पड़ौस में रहने वाले रजनीश शर्मा ने हथियारों से लैस होकर एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ मिलकर पंजाब पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस बीच पंजाब पर फायरिंग होती देख छोटा भाई रामलखन और भतीजा गिर्राज भी मौके पर पहुंच गए, पंजाब को बचाने का प्रयास किया लेकिन सभी फायरिंग का शिकार हो गए। इस हमले में पंजाब यादव छोटा भाई रामलखान और भतीजा गिर्राज गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। सभी हमलावर एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे हैं। हमले की वजह क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। पंजाब सिंह के परिजन का कहना है कि हमलावर ऊर्जा मंत्री के समर्थक हैं। इससे पहले पंजाब पर फायरिंग होती देख स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने बीच बचाव का प्रयास भी किया। सूचना है कि स्थानीय लोगों ने हमलावरों से एक पिस्टल छीनकर पुलिस को सौंपी है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। फायरिंग की सूचना मिलते ही गश्त कर रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।
Posted inMadhya Pradesh