सिंगरौली__क्लस्टर स्तरीय कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिंगरौली जिले के सरई तहसील के अंतर्गत ठरकठेला ग्राम मे दिनाँक 20/11/2022 को आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं सीपा संस्था द्वारा सरई तहसील के ठरकठैला ग्राम में क्लस्टर स्तरीय कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 10 गांव के 54 महिला एवं पुरुष कृषकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सर्वप्रथम सहायक संचालक उद्यान, उद्यानिकी विभाग, सिंगरौली श्री एच.एल.निमोरिया सर द्वारा उद्यानिकी विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी से किसानों को अवगत कराया एवं श्री निमोरीया सर द्वारा बताया गया कि कृषक अपना समूह बनाकर या कृषक उत्पादक संगठन तैयार कर खेती में एक अच्छी क्रांति ला सकते हैं, जिसमें मशरूम उत्पादन एवं बागवानी फसलों के माध्यम से अतिरिक्त आए प्राप्त कर सकते हैं। वहीं श्री प्रेम सिंह भाटी जी पार्षद सरई के द्वारा किसानों को उत्तम कृषि क्रिया एवम जैविक खाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया जिससे खेती की लागत को कम किया जा सके एवम उत्पादन दर बढ़ाया जा सके। श्री आर.डी.वर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखंड देवसर द्वारा किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु किसानों को जैविक खेती करने के तरीके से अवगत कराया गया। श्री राजेंद्र पवार एवीएफओ, सरई द्वारा पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं से किसानों को अवगत कराया गया एवं पशु केसीसी पशु टीकाकरण एवं पशु में लगने वाले रोगों के बचाव एवं उपचार आदि पर चर्चा की गई। सुश्री चित्रलेखा तिवारी पटवारी, राजस्व विभाग द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं केसीसी संबंधित जानकारी से किसानों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में* राय सिंह मरावी जिला पंचायत सदस्य, प्रेम सिंह भाटी पार्षद नगर परिषद सरई श्री सरदार जमरा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी , यूके गुप्ता एम. डी. वी. कृषि, सुश्री अर्चना विश्वकर्मा शिक्षक, श्री कुंवर सिंह परस्ते सरपंच, अमृत सिंह उपसरपंच, लक्ष्मण सिंह गौ सेवक, साथ ही आईटीसी मिशन सुनहरा कल से कृषि विशेषज्ञ मनीष कुमार मौर्य एवं विकास भनारे, वीआरपी रामअवतार साह, लल्लू प्रसाद साह, रामप्रताप शाहवाल, राज कुमार पनिका उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *