
बोकारो से बड़ी खबर “रात का सन्नाटा… और सड़कों पर घूमते थे कुछ साये… हाथ में गुलेल… लेकिन निशाना? सोने-चांदी के खजाने!” “उत्तर प्रदेश से आए शातिर चोरों के एक गिरोह ने बोकारो को बनाया अपना टारगेट। बालीडीह की एक ज्वेलरी शॉप से चोरी हुई लाखों के गहनों की… लेकिन पुलिस की पकड़ से ज्यादा देर बच न सके।” चास इलाके से चार आरोपी गिरफ्तार… बरामद हुए वो सारे जेवरात जो कभी ग्राहकों की शोभा थे। गुलेल, हाईटेक उपकरण, और देशभर में वारदात—यही था इनका तरीका।” लेकिन अब खेल खत्म… चोर सलाखों के पीछे हैं… और बोकारो की जनता… चैन की नींद सो रही है।” 📍 बोकारो (बालीडीह) से चन्दन कुमार गुप्ता ब्यूरो रिपोर्ट