बोकारो से बड़ी खबर बोकारो से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवती का शव गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला। मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस भी अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोड़ा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के चार कोनिया तालाब में एक युवती का शव तैरता हुआ मिला। मृतका की पहचान बांधगोड़ा साइड निवासी सुरेश महतो की 19 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने जब शव को तालाब में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।” शव के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत ज़हर

खाने से भी हो सकती है। हालांकि, असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है, और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। क्या यह आत्महत्या है या किसी ने जानबूझकर युवती की हत्या की है—इस सवाल का जवाब अब जांच ही देगी।