जिले में बागवानी की योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर ‘लोग जोड़े गड्ढ़ा कोड़े’ महाअभियान चलाया जा रहा। इस महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया द्वारा पाकुड़ प्रखंड के कालीदासपुर पंचायत के धरसुरी ग्राम में योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने गड्ढा कोड़े का मापी कराया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। गौरतलब है कि पाकुड़ जिला में 1200 एकड़ से अधिक में अबतक

बागवानी की योजनाएं ली गयी हैं।मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि शत प्रतिशत गड्ढा खुदाई का कार्य पूरा कर लिया जाना है। ताकि ससमय पौधरोपण किया जा सके। उन्होंने बागवानी की योजना को लेकर कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भी बागवानी की योजना काफी अहम है, जिला प्रशासन इसके सफल क्रियान्वयन तथा पौधों के उचित रखरखाव को लेकर कृत संकल्पित है।