खबर कैमूर से है जहां जिला के यूपी बिहार बॉर्डर स्थित दुर्गावती थाना अंतर्गत एनएच 2 के समीप यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ऊपर नेशनल हाईवे पेट्रोलीग पुलिस के सब इंस्पेक्टर संजीव मुरमुर के नेतृत्व में जगह जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लाखो रूपये का जुर्माना वसूला गया है.यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करते हुए फाइन वसूला है. इस अभियान के तहत एन एच 2 पर बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस मोटरसाइकिल चलाने वाले चालक एवं चार चक्का वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाये चालकों के ऊपर कार्रवाई की गयी.साथ ही ऐसे चालकों को जुर्माना वसूलने के बाद सख्त हिदायत दी गयी कि यदि आगे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जायेगा, इस संबंध में नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग सब इंस्पेक्टर संजीव मुर्मू

ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे की हाई स्पीड नहीं चलना है एवं हेलमेट का प्रयोग करना है चार चक्का वाहन तो सीट बेल्ट का प्रयोग करना होगा. साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करना होगा, अगर उसके बावजूद भी वाहन चालक नियम का उल्लंघन करते हैं तो उनपर ऐसे ही कार्रवाई किया जाएगा. अभी तक 18 वाहनों का चालान काटा गया है, और वाहन चालकों से अपील करना चाहूंगा कि यातायात नियमों का पालन करें, बाइक वाले हेलमेट लगाएं और और फिर व्हीलर वाले लोग सीट बेल्ट को लगाकर गाड़ी चलाएं, अन्यथा इसी तरह चालान कटता रहेगा।