रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद रानीगंज शाखा द्वारा रानीगंज के सर्राफ भवन से भव्य शोभायात्रा निकाला गया। रानीगंज के 34 अखाड़ा कमेटियां अपने अपने क्षेत्र से बैंड-बाजा विभिन्न तरह की झांकियों के साथ सर्राफ पहुंची वहां से रानीगंज के बड़ा बाजार, मारवाड़ी पट्टी, तिलक रोड, चीन कोठी मोड़, स्टेशन रोड, एनएसबी रोड होते हुए शिशु बागान मोड़ पर आकर वापस सर्राफ भवन समाप्त हुई। अखाड़ा में सभी राम भक्तों द्वारा जय जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थे एवं सभी को केसरिया गुलाल लगाया जा रहा था। अखाड़ा में विभिन्न तरह की झांकियां मौजूद थी कोई श्री राम बना था, कोई हनुमान बना था तो कोई भगवान शिव बना था। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा वाहिनी की महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लीं। सभी भक्तों बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते दिखे। अखाड़ा में खिलाड़ियों ने कई तरह के खेल दिखाए। खिलाड़ियों ने लाठी खेल दिखाया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। अखाड़ा देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ जमी रही। शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए जगह-जगह ठंडा पानी एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे रानीगंज शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सुबह से ही रानीगंज शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था एवं दोपहर बाद से छोटे वाहनों का भी प्रवेश बंद कर दिया गया था। पंजाबी मोड़ से लेकर शहर के हर मोड़

नुक्कड़ गलियों पर पुलिस के जवान तैनात थे। विशेषकर राजा बांध मोड़ पर पुलिस की विशेष व्यवस्था रही क्योंकि 2019 में रामनवमी की जुलूस पर वहां सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिसमें एक पुलिस अधिकारी का हाथ बम से उड़ गया था। इस घटना की वजह से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी। इसलिए पुलिस ने पहले से ही जुलूस में हथियारों पर प्रतिबंध लगा दिया था। कोई तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। रानीगंज में भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य सहित रानीगंज के स्थानीय भाजपा नेता एवं विश्व हिंदू परिषद के माध्य बंग के सहसभापति मनोज सर्राफ, विश्व हिंदू परिषद रामनवमी समिति रानीगंज प्रखंड के अध्यक्ष दीनबंधु जोशी, सचिव मानिक वर्मा, विहिप जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, रानीगंज के शुभम राउत, मनोज राउत, तेज प्रताप, लालू शर्मा, दुर्गा वाहिनी की ऋतु सिंह सहित सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि चैत्र महीने के नवमी को श्री रामचंद्र जी का जन्म हुआ था। यह दिन सभी सनातनियों के लिए गर्व का दिन है। इस दिन को हम लोग धूमधाम से मनाते हैं। आज दशमी है इस अवसर पर आज रानीगंज में हम लोग भव्य शोभा यात्रा निकाले हैं। पूरे क्षेत्र में हम लोग 1 से 13 तारीख तक शोभायात्रा निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि रानीगंज की शोभायात्रा पूरे पश्चिम बंगाल का भव्य एवं वृहत्तम शोभा यात्रा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारा संकल्प है रामराज की स्थापना रामराज का मतलब है। जहां एक ही घाट पर बात एवं बकरी दोनों पानी पीते हो। सभी के अंदर भाईचारा रहे। किसी में भेदभाव की भावना ना हो। एक रावण श्रीलंका में था परंतु आज कलयुग में घर-घर रावण है हमें उसे मन रूपी रावण को मारना है एवं एक अच्छा इंसान बनना है। माणिक वर्मा ने कहा हर्ष हर वर्ष की तरह इस वर्ष की सीताराम जी भवन से पूजा अर्चना कर 34 जगह से जुलूस के शक्ल में शोभायात्रा निकल रही है। शुभम राउत ने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा केवल शोभायात्रा नहीं है यह हिंदू एकता एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार है। कई जगहों पर देखा जा रहा है कि राजनीतिक कारणों से हमें जाति में बांट कर लड़ाया जा रहा है। हम यह बताना चाहते हैं कि हमारे भारत में कोई भी जाति के हिंदू सनातनी हैं वह एक हैं। यहां पर हम बंगाली एवं हिंदी भाषा सभी सनातनी है।