06 अप्रैल को नगर थाना अंतर्गत किताजोर में स्थित जोसना राय के घर में दिन में चार बजे घर का मुख्य दरवाजे का ताला एवं घर के अंदर मौजूद बक्से का कब्जा तोड़कर चोरी करते हुए तीन बच्चे को निरुद्ध किया गया। गिरफ्तार किए गए नाबालिग को विधिवत किशोर न्यायालय में अग्रसारित कर रिमाण्ड होम, दुमका भेजा गया।

इसमें घर की मालकिन जोसना राय के टंकित आवेदन के आधार पर पाकुड़ नगर थाना काण्ड सं०- 100/25 पंजीकृत किया गया है। घर की मालकिन ने अपने आवेदन में बताया है कि वह मेला देखने पश्चिम बंगाल स्थित धुलियान गई थी।