महेशपुर प्रखंड के रोलाग्राम पंचायत अंतर्गत घाटचोरा- सुगनी टोला गांव में भीषण जल संकट व जर्जर ग्रामीण पथ से जूझ रहे ग्रामीणों ने रविवार को महेशपुर- अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क को बांस बल्ला व पतीला रखकर घण्टो सड़क जाम कर दिया. वही घाटचोरा- सुगनी टोला के चिंतामुनी देवी, पुत्री देवी, फूलो देवी, उषा देवी, भवानी देवी, स्वाहिगिनी देवी, कुंती देवी, जोगेश राय, राजेश सिंह, वासुदेव राय, प्राण राय, छोटू राय, बकुल राय, श्यामसुंदर राय, सुखदेव राय, मेनुका देवी, गौरिया देवी, शिवशंकर राय, नंदन राय, नमिता देवी, उपासनी देवी, लगनी देवी, कुंदन सिंह सहित सैकड़ो महिला व पुरूष ग्रामीणों ने जमकर विभाग व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि घाटचोरा-सुगनी टोला का चारों चापानल खराब पड़ा है. पोखर व कुंआ सुख गई है. सुगनी टोला में एक ही कुंआ है, जहां गांव के महिला व पुरुष रात के दो बजे से पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाकर दूसरा टोला से पानी लाकर पानी पीने को मजबूर हैं. साथ ही सुगनी टोला से घाटचोरा तक जर्जर व खेत के पकडण्डी में चलने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वोट के समय पार्टी के नेताओं का जमावड़ा इस गांव में होता है, लेकिन वोट खत्म होते

ही गांव की दशा ओर दिशा इसी तरह वर्षों से पड़ी हुई है. यहां के नेता आज तक हमारे गांव नहीं आये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को आज मजबूरन मुख्य सड़क में आकर सड़क जाम करने उतरे है. जिससे हमलोगों की इस गंभीर समस्या से निदान मिल सकें. उधर जाम की सूचना मिलते ही महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, बीपीओ रिजवान फारूकी, जेई सुभेन्दु मिश्रा, थाने के पुलिस आकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए. वही ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को अपने साथ पैदल पूरे गांव व टोले में पानी व सड़क की गंभीर समस्याओं को दिखाया. जहां बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के पानी की समस्या को सोमवार को ही सभी चापाकल मरम्मत कराने, गांव व टोले में टंकी से तत्काल पानी देने और ग्रामीण सड़क को लेकर विभाग को लिखित देकर सड़क कराने की आश्वासन के बाद चार घण्टो बाद सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम से घाटचोरा गांव के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतारें लग गई थी.