ग्वालियर जिले में लूट, चोरी, नकबजनी, इनामी बदमाश तथा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मोहना क्षेत्र के महुअर नदी के पास हाईवे पर एक संदिग्ध व्यक्ति प्लास्टिक के थैले में अवैध गांजा लिये बैचने की फिराक मेें खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना मोहना पुलिस की संयुक्त टीम को गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु भेजा गया था पुलिस टीम को महुअर नदी के पास हाईवे पर एक संदिग्ध व्यक्ति प्लास्टिक का थैला लिये हुए खड़ा दिखा, पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही धरदबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद प्लास्टिक के थैले में गांजा भरा हुआ पाया गया। गांजे की तौल करने पर 03 किलो कीमत लगभग 45 हजार रुपये का पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये गांजा तस्कर से पूछताछ करने पर उसने स्वयं को नहरखेड़ा कालोनी के सामने एबी रोड मोहना का रहने वाला बताया। पकड़े गये गांजा तस्कर के विरूद्व थाना मोहना में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
Posted inMadhya Pradesh