गौरतलब है की आज औरंगाबाद के अम्बा थाना के प्राँगण मे एएसपी स्वीटी सहरावत के द्वारा जनता दरबार लगाया गया जिसमे दर्जनों फरियादियो ने अपना फरियाद सुनाया मिडिया से बात चित के दौरान स्वीटी सहरावत ने बताया की जनता दरबार लगाने का मुख्य उदेश है की ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा सहुलियत पहुंचाया जा सके क्यो की जिला मुख्यालय में जाना और अधिकारी से मुलाकात होना सम्भव नही है इसलिए हम कोशिस करुँगी की हर थाने में जाकर जनता दरबार की आयोजन करू और जनता के बीच उतपन समस्या का सम्भवतः निदान कर सकू. उसने यह भी बताई है कि जनता के बिच आने के उदेश यह भी है की हमारे थाने के अधिकारियो तथा पुलिसकर्मीओ का जनता से कैसा व्यवहार है अगर उनके कार्यक्लाप कैसी है इस सम्बन्ध मे भी ग्रामीणों से जानने की कोशिस करुँगी कहि कोई ग्रामीणों का शिकायत तो नहीं है. उसने यह भी बताया है अगर किसी भी तरह का शिकायत थाना के अधिकारी या पुलिसकर्मी का ग्रामीणों के दौरान सामने आती है तो वैसे अधिकारी तथा पुलिसकर्मी को छोड़ा नहीं जायेगा और उनके ऊपर कड़ी करवाई की जायेगी.
Posted inBihar