बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड स्थित देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय में 6 अप्रैल 2025 को झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य दिनेश प्रसाद, सचिव ठाकुर महतो, सुतेन्ड महतो,रामेशवर प्रसाद महतो, बासु बिहारी, हस्मत अंसारी, विकास कुमार, राजेंद्र प्रसाद महतो, राजेंद्र महतो, नरेश कुमार महतो, किशोधर महतो, वीणा कुमारी,कुणाल भारती, सिकंदर कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई।

उनके सम्मान में सभा में उपस्थित सभी लोगों ने 5 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के प्राचार्य दिनेश प्रसाद ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ग्रामीण क्षेत्रों, विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की थी। उनका उद्देश्य था कि ग्रामीण इलाकों में, विशेष रूप से लड़कियाँ, जो शिक्षा से वंचित रह जाती थीं, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिले। जगरनाथ महतो , जिन्हें ‘टाइगर जगरनाथ महतो’ के नाम से भी जाना जाता था, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता थे । उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया।