रामनवमी के अवसर पर गोमो में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो पूरे नगर का आकर्षण केंद्र बनी रही। गोमो की गलियों से लेकर मुख्य चौक-चौराहों तक हर तरफ़ रामभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा में शामिल सजी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया इन झांकियों के साथ चलते ढोल-नगाड़ों और डीजे की गूंज ने माहौल को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया। रामभक्तों की टोली ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ नाचते-गाते आगे बढ़ रही थी, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने शोभायात्रा में पूरे मनोयोग से भाग लिया। वहीं बुजुर्गों ने भगवा वस्त्र पहनकर शांत भाव से भक्ति रस में डूबे दृश्य का आनंद लिया। युवाओं की टोली ने न सिर्फ जोश-खरोश से नेतृत्व किया, बल्कि

आयोजन की व्यवस्था में भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान नगर की सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह मुस्तैद रही। प्रशासन की सतर्क निगरानी, पुलिस की लगातार गश्ती के कारण कोई भी अव्यवस्था नहीं हुई। स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी भरपूर सहयोग दिया, जिससे पूरा कार्यक्रम अनुशासन और समर्पण के साथ सम्पन्न हुआ।